Ishan Kishan: रांची में धोनी के पड़ोस में क्रिकेट खेलने से लेकर पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी तक, जानिए ईशान किशन का कैसा रहा सफर
IND vs PAK: ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं. महेन्द्र सिंह धोनी के शहर रांची से इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर ईशान किशन के लिए आसान नहीं रहा है.
Ishan Kishan Journey: पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलकर ईशान किशन ने दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींचा. हालांकि, इससे पहले भी कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ जिस अहम मौके पर उन्होंने रन बनाए, उससे इस खिलाड़ी को काफी वाह-वाही मिली. ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 81 गेंदों पर 82 रन बनाए. बहरहाल, ईशान किशन के सफर के बारे में कितना जानते हैं आप?
ईशान किशन का कैसा रहा है सफर...
दरअसल, बिहार के रहने वाले ईशान किशन ने पटना से अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की. इस दौरान वह जूनियर लेवल पर खेलते रहे. हालांकि, इसके बाद उन्होंने झारखंड का रूख किया. ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं. महेन्द्र सिंह धोनी के शहर रांची से इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर ईशान किशन के लिए आसान नहीं रहा. इस खिलाड़ी ने अंडर-19 लेवल पर अपना जलवा दिखाया. इसके बाद मुबंई इंडियंस ने भारी-भरकम राशि खर्च कर ईशान किशन को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. मुंबई इंडियंस और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन को टीम इंडिया में जगह मिली.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ईशान किशन ने अपने दोस्त से क्या कहा?
इंडियन एक्सप्रेस ने ईशान किशन के दोस्त सत्यम कुमार से बात की. इस दौरान सत्यम ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले ईशान किशन के साथ उनकी क्या बातचीत हुई... इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से दोस्त सत्यम ने ईशान किशन को मैसेज किया. इस दौरान उन्होंने पूछा कि कहां खेल रहे हो? यानि, किस नंबर पर बल्लेबाजी करोगे? जिसके जवाब में ईशान किशन ने रिप्लाई किया कि नीचे शायद पांच नंबर पर... वहीं, ईशान किशन ने पांचवें नंबर पर निराश नहीं किया. भारतीय टीम 66 रनों पर 4 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी. इसके बाद ईशान किशन ने हार्दिक पांड्या के साथ शानदार साझेदारी कर टीम को मुश्किल हालात से निकाला.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन की धमाकेदार पारी के बाद क्या अब केएल राहुल की वापसी होगी?