नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला जमकर बोल रहा है. टूर्नामेंट में खेले गए अबतक तीन मुकाबलों में ईशान ने 1 शतक और 1 अर्द्धशतक के साथ 197 रन बना चुके हैं. सर्विस के साथ खेले गए तीसरे मुकाबले में ईशान ने शानदार 106 रनों की पारी खेली जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल है.


ऐसे में आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस के लिए यह अच्छी खबर है. आईपीएल सीजन-11 के ऑक्शन में मुंबई की टीम ने ईशान को 6.2 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है. पिछले सीजन में टीम के विकेटकीपर रहे पार्थिव पटेल की जगह मुंबई की टीम में शामिल हुए इशान का इस फॉर्म में आना टीम के लिए फाएदे का सौदा साबित हो रहा है.


ईशान किशन को खरीदने के लिए सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि दो और टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर देखने को मिली. ईशान किशन के लिए तीन टीमों में चली इस खींचा तानी के बाद आखिर सफलता मुंबई के हाथ लगी.


आपको बता दें कि ईशान किशन अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल थे और नीलामी में उनका बेस प्राइज महज 40 लाख रुपए था.


इससे पहले ईशान आईपीएल के दो सीजन में गुजरात लॉयंस की ओर से खेल चुके हैं. सीजन-9 में ईशान को अधिक मौका नहीं मिला लेकिन दसवें सीजन में ईशान ने कुल 11 मैचों में 134.46 की स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए.


ईशान किशन को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा खासा अनुभव है. ईशान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 32 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 67.12 की स्ट्राइक रेट से 2097 रन बनाए हैं. इसके अलावा ईशान ने 4 शतक और 11 अर्द्धशतक भी लगाया है.


फर्स्ट क्लास के अलावा ईशान 17 लिस्ट ए और 41 टी-20 मैच खेले हैं. लिस्ट में ईशान ने 526 रन बनाए हैं जबकि टी-20 में उनके नाम 919 रन दर्ज है.