IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रांची (Ranchi) में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बहरहाल, न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. वहीं, इस मैच में टॉस से पहले लोकल ब्यॉय ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम हर्डल टॉल्क (Team Huddle Talk) की अगुवाई की. बीसीसीआई (BCCI) ने इस वीडियो को ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, क्रिकेट फैंस लगातार वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं. रांची क्रिकेट स्टेडियम ईशान किशन के लिए घरेलू मैदान है. इस तरह ईशान किशन के लिए टीम हर्डल टॉल्क की अगुवाई करना बेहद खास लम्हा था. बताते चलें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रांची क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
रांची में खेला जा रहा है सीरीज का पहला टी20
इससे पहले भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था. वहीं, अब दोनों टीमें टी20 सीरीज में आमने-सामने है. हालांकि, इस सीरीज में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. बहरहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह टूर्नामेंट बेहद अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Video: टीम इंडिया में वापसी पर पृथ्वी शॉ का बड़ा बयान, कोचिंग स्टाफ और फैंस के लिए कही ये बात