IND vs SL: निर्णायक मुकाबले में ईशान किशन का बाहर होना तय, टी20 में भारत के लिए बन रहे मुसीबत, आंकड़ों ने दी गवाही
IND vs SL: भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ ईशान किशन बीती कुछ पारियों से टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम पर बोझ बनते हुए दिखाई दिए हैं.
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच चल रही टी20 सीरीज़ में भारतीय ओपनर बल्लेबाज़ अब तक नाकाम दिखाई दिए हैं. इसमें सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पहले मैच में 37 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे मैच में वो सिर्फ 2 रन ही बनाने में कामयाब हो पाए थे. इस सीरीज़ से पहले भी टी20 इंटरनेशनल में ईशान का प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिला है. बीती 10 पारियों में उनका औसत और स्ट्राइक रेट काफी खराब रहा है. इस प्रदर्शन को देख ईशान को श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच से बाहर किया जा सकता है.
ऐसे हैं पिछली 10 पारियों के आंकड़े
ईशान ने अपनी पिछली 10 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 17.50 की औसत और 118.24 के स्ट्राइक रेट से महज़ 175 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने कोई अर्धशतक नहीं लगाया है, न ही किसी पारी में 40 रनों का आंकड़ा पार किया है. इन पारियों में उनका हाई स्कोर श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 37 रनों का बना था. इन पारियों में उन्होंने 27, 15, 26, 3, 8, 11, 36, 10, 37 और 2 रन बनाए हैं. ईशान के यह टी20 आंकड़े भारतीय टीम के लिए मुसीबत बनते दिखाई दे रहे हैं. अब तक श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दोनों ही टी20 मैचों में भारतीय ओपनर नाकाम रहे हैं.
सीरीज़ 1-1 से हुई बराबर
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज़ में श्रीलंका ने दूसरे मैच में जीत दर्ज कर 1-1 से बराबरी कर ली है. भारतीय टीम ने सीरीज़ का पहला मैच 2 रनों से जीता था. वहीं दूसरे मैच में टीम को 16 रनों से हार मिली थी. अब तीसरा और निर्णायक मैच 7 जनवरी, शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा. इस मैच को जीत दोनों ही टीमें सीरीज़ अपने नाम करना चाहेंगी.
ये भी पढ़ें...
सरफराज़ खान ने भरी हुंकार, वापसी कर दो टेस्ट मैचों में शतक और अर्धशतकों की लगाई झड़ी