Ishan Kishan's Fan: हरारे में मंगलवार को एक शानदार नजारा देखने को मिला. यहां भारतीय खिलाड़ियों (Indian Cricketers) को अभ्यास करते हुए देखने के लिए कुछ फैंस (Team India's Fans) ग्राउंड के बाहर जमा हो गए. कोई पटना से था, कोई मुंबई से तो कोई हिमाचल प्रदेश से था. भारतीय टीम के यह फैंस हरारे में रहते है और जब से टीम इंडिया इस शहर में आई हुई है तब से रोज ये फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ियों को देखने पहुंच जाते हैं. मंगलवार को जब इन फैंस को इशान किशन (Ishan Kishan) प्रैक्टिस सेशन से लौटते हुए नजर आए तो गेट के बाहर से ये लोग इशान-इशान चिल्लाने लगे, इसके बाद क्या कुछ हुआ, यहां पढ़िए..


इशान जब ग्राउंड से अपने रेस्ट रूम की ओर बढ़ रहे थे तो एक भारतीय फैन चिल्लाने लगे, 'इशान भाई, पटना.. पटना' इस पर इशान ने जवाब दिया, 'सही है पाजी, मैं भी पटना से हूं' इसके बाद फैन ने कहा, 'मैं यशस्वी को जानता हूं, आपके दोस्त' इशान ने यह सूना और पूछा, 'तो फिर यहां क्या कर रहे हो' इस पर फैन ने कहा, 'मैं यहां काम करता हूं.' इसके बाद इशान गेट के बाहर खड़े इस फैन के पास पहुंचे और फोटो खिंचवाई. यहां इशान ने सभी भारतीय फैंस के साथ सेल्फी ली. स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार ने इन पलों को अपने कैमरे में कैद किया.


इशान किशन के बाद भारतीय फैंस यहीं नहीं रूके. जैसे ही उन्होंने अक्षर पटेल को प्रैक्टिस सेशन से लौटते हुए देखा तो वह फिर चिल्लाने लगे. इसके बाद अक्षर ने भी इन फैंस के साथ फोटो खिंचवाई.



भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है. पहला मुकाबला 18 अगस्त को हरारे में ही खेला जाना है. बता दें कि इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे कई बड़े खिलाड़ी भारतीय टीम की स्क्वाड में शामिल नहीं है. इन खिलाड़ियों को अगस्त के आखिरी में होने वाले एशिया कप की तैयारी के लिए फिलहाल रेस्ट दिया गया है.


यह भी पढ़ें..


Tejaswin Shankar: 15 साल की उम्र में तेजस्विन ने अपने पिता को लिखा था एक इमोशनल लेटर, इसी के बाद मिली थी एथलेटिक्स में करियर बनाने की इजाजत


IPL: रवींद्र जडेजा को अपने पाले में शामिल करना चाहेंगी ये तीन फ्रेंचाइजी, जानें कौन है रेस में सबसे आगे