ईशान किशन ने टेस्ट की बजाए आईपीएल को दिया तवज्जो, एक्शन की तैयारी में बीसीसीआई
किशन ने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया. बीसीसीआई इस बात से बेहद खफा है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन की मुश्किल और ज्यादा बढ़ने वाली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ईशान किशन पर कार्रवाई करने का मन बना रहा है. ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में झारखंड की ओर से एक भी मैच नहीं खेला. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी वो भी उपलब्ध नहीं हुए. यह साफ हो गया है कि घरेलू और टेस्ट क्रिकेट की बजाए किशन आईपीएल को तवज्जो दे रहे हैं. इस बात से बीसीसीआई खफा है और किशन को चेतवानी मिलना तय है.
ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर ब्रेक लिया था. किशन के लिए यह शर्त रखी गई कि टीम इंडिया में वापसी करने के लिए उन्हें पहले मैदान पर खुद को साबित करना होगा. लेकिन किशन ने दो महीने से मैदान से दूरी बना रखी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन अब सीधे आईपीएल के जरिए ही मैदान पर वापसी करेंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जो भी भारतीय खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट की बजाए आईपीएल को प्राथमिकता दे रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से चेतावनी दी जाएगी. इतना ही नहीं अगर सीनियर खिलाड़ी चोट से वापसी करने के बाद घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो उनके लिए भी टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो सकते हैं.
किशन की वापसी पर सवाल?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ''अगले कुछ दिनों में सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से मैसेज मिल जाएगा. अगर वो नेशनल टीम का हिस्सा नहीं है तो उन्हें घरेलू टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलना होगा. जो भी खिलाड़ी फिट नहीं है उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जाकर फिटनेस पर काम करना होगा.''
वहीं किशन की वापसी के मामले पर कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया था कि उन्हें पहले किसी भी तरह की क्रिकेट खेलकर खुद को उपलब्ध करवाना होगा.