Ishan Kishan: ईशान किशन की टीम इंडिया में होगी वापसी? इस 'शर्त' पर मौका मिलने की है उम्मीद
Indian Cricket Team: लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन के लिए एक उम्मीद की किरण दिखाई दी है. ईशान की टीम इंडिया में एक शर्त पर वापसी हो सकती है.
Ishan Kishan Might Return In Indian Cricket Team: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 28 नवंबर, 2023 में खेला था. इसके बाद से ईशान टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. घरेलू टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई की बात को नजरअंदाज करना ईशान को काफी महंगा पड़ा था. वह सिर्फ टीम इंडिया से दूर नहीं हुए, बल्कि उन्हें सेंट्रल कॉन्टैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था. हालांकि अब ईशान के लिए उम्मीद की नई किरण दिख रही है.
ईशान को लेकर सामने आई खबर में बताया गया कि उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. हालांकि खबर में उनकी वापसी के लिए शर्त भी नजर आ रही है. ईशान की टीम इंडिया में वापसी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए हो सकती है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में ईशान तभी भारतीय टीम में नजर आ सकते हैं, जब अगर शुभमन गिल को रेस्ट दिया जाए. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ईशान की वापसी होती है या नहीं.
शुभमन गिल को मिलेगा आराम?
बीसीसीआई के एक सोर्स ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, "हां, शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा. अगर मैच देखें, तो तीन टी20 मैच 7, 10 और 13 अक्टूबर को खेले जाएंगे. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से शुरू होगा. इसलिए तीन दिन के अंदर, गिल को ब्रेक देना अहम होगा."
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं ईशान
गौरतलब है कि ईशान किशन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 3 पारियों में ईशान ने 78 रन बनाए. इसके अलावा वनडे की 24 पारियों में 42.40 की औसत से ईशान के बल्ले से 933 और टी20 इंटरनेशनल की 32 पारियों में 124.37 के स्ट्राइक रेट से 796 रन निकले हैं.
ये भी पढ़ें...
Shubman Gill: टीम इंडिया से कटने वाला शुभमन गिल का पत्ता? जानें क्यों टी20 सीरीज में नहीं मिलेगी जगह