Ishan Kishan Viral Video: पिछले दिनों बीसीसीआई ने अपने सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान किशन को बाहर कर दिया था. हालांकि, वह आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते रहे. अब एक बार फिर भारत की नेशनल टीम में ईशान किशन की वापसी की उम्मीदें जगी हैं. भारत ए टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. इस दौरे के लिए भारतीय ए टीम में ईशान किशन को शामिल किया गया है. इसके बाद कयास लगने लगे हैं कि भारतीय टीम में ईशान किशन की जल्द वापसी हो सकती है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि ईशान किशन की वापसी कब तक टीम इंडिया में होती है?


वहीं, सोशल मीडिया पर ईशान किशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ईशान किशन के पटना से रवाना होने से पहले का है. ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पटना से रवाना हो रहे हैं. ईशान किशन के कार में बैठने के बाद मां और दादी ने विकेटकीपर बल्लेबाज के माथे को चूमा. इस दौरान ईशान किशन का पूरा परिवार नजर आया. अब सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






ऐसा रहा है ईशान किशन का करियर


अब तक ईशान किशन ने 2 टेस्ट मैचों के अलावा 27 वनडे और 32 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा वह आईपीएल के 105 मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट फॉर्मेट में ईशान किशन ने 85.71 की स्ट्राइक रेट और 78 की एवरेज से 78 रन बनाए हैं. जबकि वनडे फॉर्मेट में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 102.19 की स्ट्राइक रेट और 42.41 की एवरेज से 933 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में ईशान किशन का बेस्ट स्कोर 210 रन है. साथ ही वह 7 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. ईशान किशन ने भारत के लिए टी20 मैचों में 124.38 की स्ट्राइक रेट और 25.68 की एवरेज से 796 रन बनाए. ईशान किशन ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में 6 बार शतक का आंकड़ा पार किया है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत के बीच रिटेन प्राइस पर सहमति नहीं! सामने आई बड़ी जानकारी