Ishan Kishan Gautam Gambhir India New Zealand T20: भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव वनडे में पिछले साल दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. ईशान के इस दोहरे शतक ने क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी. टीम इंडिया के फैंस के साथ-साथ सभी को उम्मीद थी कि अब ईशान का बल्ला नहीं रुकेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ईशान पिछले 8 मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उनके प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी है. गंभीर ने कहा है कि नए खिलाड़ियों को मुश्किल परिस्थितियों में स्ट्राइक रोटेट करना सीखना होगा. 


गौतम गंभीर ने ईशान किशन के साथ-साथ नए खिलाड़ियों को सुझाव दिया है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ''मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों को यह जल्दी सीखना होगा कि स्ट्राइक कैसे रोटेट करनी होती है, क्यों कि इस तरह के मैदान पर जाकर बड़े छक्के जड़ना आसान नहीं होगा.'' उन्होंने ईशान के प्रदर्शन पर आश्चर्य जताते हुए कहा, ''उन्होंने (ईशान किशन) बांग्लादेश में जिस तरह से बैटिंग की थी उसके बाद ऐसा प्रदर्शन देखना सरप्राइजिंग है. वे इसके बाद से संघर्ष करते दिखे हैं. सभी ने सोचा था कि उनका ग्राफ अब बढ़ना शुरू हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.''


ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव वनडे में 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रन बनाए थे. ईशान ने इस पारी में 24 चौके और 10 छक्के जड़े थे. लेकिन इसके बाद से वे कुछ खास नहीं कर पाए. ईशान श्रीलंका के खिलाफ मुंबई टी20 में 37 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं पुणे में 2 रन और राजकोट में 1 रन बनाकर आउट हुए थे. ईशान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद वनडे में 5 रन, रायपुर वनडे में 8 रन और इंदौर वनडे में 17 रन बनाए. वे टी20 सीरीज में भी कुछ खास नहीं कर पाए. 


यह भी पढ़ें : Murali Vijay Retirement: मुरली विजय के नाम है ओपनिंग का खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले टीम इंडिया के चौथे खिलाड़ी