क्या मुंबई इंडियंस के धमाकेदार बल्लेबाज ईशान किशन का टीम इंडिया के लिए खेलने का समय आ गया?
आईपीएल 2020 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को टीम इंडिया में खेलने का मौका अभी तक नहीं मिला है. रांची रणजी टीम से खेलने वाला यह खिलाड़ी अपने मेंटर महेंद्र सिंह धोनी की तरह आक्रामक बल्लेबाज है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ईशान को भारत की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिलना तय माना जा रहा है.
नई दिल्ली. आईपीएल (IPL) 2020 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को टीम इंडिया में खेलने का मौका अभी तक नहीं मिला है. रांची रणजी टीम से खेलने वाला यह खिलाड़ी अपने मेंटर महेंद्र सिंह धोनी की तरह आक्रामक बल्लेबाज है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ईशान को भारत की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिलना तय माना जा रहा है.
बता दें कि ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना गया है. वनडे मुकाबलों में भारत के लिए केएल राहुल विकेटकीपिंग कर रहे हैं जो कि एक रेगुलर कीपर नहीं हैं. ईशान टी20 मुकाबलों के धमाकेदार खिलाड़ी माने जाते हैं. आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए ईशान ने सीजन में 500 से अधिक रन ठोके. ईशान के प्रदर्शन को देखते हुए फैंस लंबे समय से उन्हें टीम में मौका देने की सिफारिश कर रहे थे.
धोनी से सीखा, दुनिया को जीता
ईशान किशन महज 22 साल के हैं. बिहार के पटना में उनका जन्म हुआ. बिहार की क्रिकेट बोर्ड की मान्यता खत्म होने के बाद कई खिलाड़ियों की तरह उन्हें भी पड़ोसी राज्य झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलनी पड़ी. इस दौरान उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मेंटरशिप भी हासिल हुई. धोनी ने झारखंड टीम के साथ अच्छा-खासा वक्त बिताया है. ईशान ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी है.
ईशान भी धोनी की ही तरह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. ईशान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. टीम इंडिया में इस युवा खिलाड़ी को मौका मिलने जा रहा है. ऐसे में देखना होगा कि क्या ईशान किशन अपने मेंटर महेंद्र सिंह धोनी की तरह लंबी रेस के घोड़े साबित हो पाते हैं या नहीं.