ICC T20 Rankings: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी की ताजा रैंकिंग जारी हो गई है. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी की रैंकिंग से टीम इंडिया की चिंता बढ़ सकती है. ईशान किशन (Ishan Kishan) अकेले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जो टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में अपनी जगह बचा पाए हैं. ईशान किशन इस साल टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.


आईसीसी की रैंकिंग में टॉप पांच बल्लेबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 818 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं. उनके साथी खिलाड़ी रिजवान 794 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के मार्कराम 757 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं.


इंग्लैंड के डेविड मलान 728 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच 716 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं. ईशान किशन 703 प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर हैं. अगर किशन आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके पास टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल होने का बेहतरीन मौका है.


तीसरे ओपनर के लिए दावा ठोंक रहे हैं ईशान किशन


ईशान किशन इस साल बारत की ओर टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ईशान किशन ने इस साल भारत की ओर से टी20 क्रिकेट खेलते हुए 403 रन बनाए हैं. किशन के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस साल टी20 फॉर्मेट में 400 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है.


ईशान किशन अपने इस शानदार प्रदर्शन के जरिए टी20 वर्ल्ड कप में बैकअप ओपनर के तौर मजबूती से अपना दावा ठोंक रहे हैं. ईशान किशन विकेटकीपिंग का अतिरिक्त विकल्प भी मुहैया करवाते हैं.


Dinesh Karthik की धमाकेदार वापसी ने ऋषभ पंत के लिए बजा दी है खतरे की घंटी