India Test Squad: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए केएस भरत और ध्रुव जुरेल को 16 सदस्यीय टेस्ट स्कवाड में मौका मिला है. अब यह सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर ईशान को बैक टू बैक सीरीज से बाहर क्यों होना पड़ा है. पहले उन्हें अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम में जगह नहीं मिली थी और अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना बता रहा है कि कहीं न कहीं तो दिक्कत जरूर है.
इस मसले की शुरुआत ईशान के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेने को लेकर हुई थी. बीसीसीआई ने बताया था कि ईशान ने निजी कारणों से ब्रेक लिया है लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि ईशान किशन नाराज चल रहे थे. वह लगातार टीम के साथ ट्रेवल कर रहे थे लेकिन उन्हें केवल तभी प्लेइंग-11 में मौका मिल रहा था, जब कोई अन्य खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होता. इसी कारण से ईशान ने मानसिक थकावट को आधार बताकर बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था. बीसीसीआई को उनका फैसला जायज लगा था इसलिए ईशान को ब्रेक दे दिया गया.
हालांकि इस दौरान देखा यह गया कि ईशान दुबई में पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ पार्टी मना रहे थे. वह एक पापुलर टीवी क्वीज में भी नजर आए. यही बात चयनकर्ताओं को नाराज कर गई और उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. जब कोच राहुल द्रविड़ से इस मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि ईशान अभी उपलब्ध नहीं हैं. जब वह उपलब्ध होंगे तो वह निश्चित तौर पर टीम में होंगे लेकिन इसके पहले उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. यानी राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया था कि बिना घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित किए ईशान की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है.
कोच की सलाह को अनदेखा करना पड़ गया महंगा?
राहुल द्रविड़ की इस वॉर्निंग के बाद भी ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट खेलना सही नहीं समझा. घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं लेकिन ईशान इसके लिए भी उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन से रणजी खेलने को लेकर कोई संपर्क नहीं किया. वह अभी भी छुट्टियां मना रहे हैं. संभवतः यही कारण है कि ईशान को भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई है.
यह भी पढ़ें...