IND vs SA: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) रविवार रात को रांची में हुए वनडे मैच में महज 7 रन से शतक चूक गए. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 84 गेंद पर 93 रन की धमाकेदार पारी खेली. इशान की इसी पारी ने भारतीय टीम को 279 रन का लक्ष्य को हासिल करने की राह आसान की. मैच के बाद इशान किशन ने अपनी पारी और बल्लेबाजी स्टाइल को लेकर एक खास बात कही.
इशान किशन ने कहा, 'कुछ खिलाड़ियों की ताकत स्ट्राइक रोटेट करना होती है. मेरी ताकत छक्के लगाना है. मैं बिना कोई परेशानी के आसानी से छक्के जड़ सकता हूं. अगर मैं छक्के लगाकर अपना काम कर सकता हूं तो फिर मुझे स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में सोचने की जरूरत नहीं.'
इशान किशन ने कहा, 'अगर आपकी ताकत छक्के जड़ना है, तो आपको यही करना चाहिए. हां अगर दूसरे छोर से आपके विकेट गिरते चले जाते हैं तो फिर आपको स्ट्राइक रोटेट करना जरूरी हो जाता है.' अपनी शतक चूकने पर वह कहते हैं, 'हां मैं एक-एक रन लेकर अपनी शतक पूरी कर सकता था लेकिन मैं उस जोन में नहीं जाना चाहता था जहां मैं अपने लिए खेलने लगूं. अगर मैं अपने देश के लिए खेलते हुए अपने स्कोर के बारे में सोचने लगूं तो यह फैंस को हताश कर सकता है.'
सीरीज 1-1 से बराबर
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में हुए वनडे मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की. प्रोटियाज टीम ने रीजा हेंडरिक्स (74) और एडन मारक्रम (79) की अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दो विकेट जल्द गंवाने के बाद इशान किशन (93) और श्रेयस अय्यर (113) की लाजवाब पारियों की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला निर्णायक रहेगा.
यह भी पढ़ें...