Ishan Kishan on Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या कई महीनों से ट्रोल होते रहे हैं और उनके निजी जीवन में उथल-पुथल मचने की खबरें भी सामने आती रहीं. हार्दिक ने हाल ही में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया था. पांड्या ने इस टूर्नामेंट में 6 पारियों में 144 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट भी लिए. दरअसल हार्दिक की ट्रोलिंग तब शुरू हुई जब मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को कप्तान बना दिया था. उनके लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया और उनके खिलाफ जमकर हूटिंग भी हुई. मगर अब एक अन्य भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन, हार्दिक के सपोर्ट में उतर आए हैं और उनकी खूब तारीफ भी की है.


तकलीफ में जी रहे थे हार्दिक


ईशान किशन ने बताया कि हार्दिक को वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ ड्रेसिंग रूम से बाहर आता देख वो इमोशनल हो गए थे. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज किशन ने यह भी बताया कि पिछले 6 महीनों के भीतर हार्दिक पांड्या के लिए अलग-अलग तरह की बातें बनाई गई हैं, लेकिन उन्होंने कभी धैर्य नहीं खोया. चाहे वड़ोदरा में ट्रेनिंग की बात हो या फिर IPL में साथ खेलने की, किशन ने कभी हार्दिक का साथ नहीं छोड़ा. किशन ने बताया कि हार्दिक ने कभी तंग आकर यह नहीं कहा कि आखिर उनके साथ यह सब क्या हो रहा है? उन्होंने पूरे समय धैर्य बनाए रखा और केवल खेलने पर ध्यान दिया.


'मैं जानता था वो वर्ल्ड कप में...'


हार्दिक ने IPL 2024 के खराब प्रदर्शन के बाद टी20 वर्ल्ड कप में ऑलराउंड प्रदर्शन करके टीम इंडिया को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. हार्दिक के प्रदर्शन को लेकर ईशान किशन ने कहा, "मुझे भरोसा था कि हार्दिक ने अपना बेस्ट वर्ल्ड कप के लिए बचा रखा है. मैं उनके शब्दों को कभी नहीं भूलूंगा, जब उन्होंने कहा, 'एक बार परफॉर्मेंस आ जाए फिर जो आज गालियां दे रहे हैं वो ही कल तालियां बजाएंगे.' यह बात उन्होंने मुझसे तब कही जब मैं अपने करियर में खराब दौर से जूझ रहा था। वो कहते हैं कि लोगों को बातें बनाने दीजिए, हमें केवल अपना सर्वश्रेष्ठ करने पर ध्यान देना है."


यह भी पढ़ें:


बाबर आजम की जाएगी कप्तानी! पाकिस्तानी कोच GARY KIRSTEN जल्द लेंगे बड़ा फैसला