Ishan Kishan: हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतरे ईशान किशन, कहा- जो लोग गाली दे रहे हैं...
Hardik Pandya: ईशान किशन ने कहा कि मुझे लग रहा था कि हार्दिक पांड्या यह सब वर्ल्ड कप के लिए बचा रहे हैं, मैं उनके शब्द कभी नहीं भूलूंगा, एक बार प्रदर्शन आ जाए फिर जो आज गाली दे रहे वही तालियां बजाएंगे
Ishan Kishan On Hardik Pandya: पिछले दिनों रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. टीम इंडिया की जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अहम योगदान रहा. हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया. खासकर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख पलट दिया. हार्दिक पांड्या ने फाइनल में 20 रन देकर 3 विकेट झटके. जिसमें खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर का विकेट शामिल है.
हालांकि, हार्दिक पांड्या के लिए वर्ल्ड कप से पहले का वक्त आसान नहीं रहा. आईपीएल में हार्दिक पांड्या को फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा. बहरहाल, अब ईशान किशन ने हार्दिक पांड्या पर अपनी बात रखी है. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में ईशान किशन ने कहा कि मुझे लग रहा था कि हार्दिक पांड्या यह सब वर्ल्ड कप के लिए बचा रहे हैं, मैं उनके शब्द कभी नहीं भूलूंगा, 'एक बार प्रदर्शन आ जाए फिर जो आज गाली दे रहे वही तालियां बजाएंगे. यही बात उन्होंने मुझसे तब कही थी जब मैं भी बहुत कठिन समय से गुजर रहा था, उन्होंने कहा था, 'लोगों को बात करने दीजिए, हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और जिस खेल को हम पसंद करते हैं उसमें अपना 100 फीसदी देंगे.
बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर डाला. इस ओवर में साउथ अफ्रीका को 16 रनों की दरकार थी. साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर बल्लेबाजी कर रहे थे. हार्दिक पांड्या की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने हैरतअंगेज कैच पकड़ मैच का रूख भारत के पक्ष में मोड़ दिया. नतीजतन, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया.
ये भी पढ़ें-
Paris Diamond League: पेरिस डायमंड लीग में अविनाश साल्वे ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड, तो किशोर जेना...
IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने दूसरे ही मैच में अपने 'गुरु' को पछाड़ा, बना डाला बड़ा रिकॉर्ड