Asia Cup 2022: सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से एशिया कप के लिए 15 सदस्यों की टीम का एलान किया गया था. एशिया कप के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में जगह नहीं मिली है. टीम से बाहर होने के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ईशान किशन ने अपना दर्द बयां किया. ईशान किशन ने एक गाने के जरिए कहा कि उन्हें गायब नहीं होना है.
पिछले करीब एक साल से ईशान किशन टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा बने हुए थे. ईशान किशन का इस्तेमाल बैकअप ओपनर और बैकअप विकेटकीपर के तौर पर किया जा रहा था. लेकिन एशिया कप के लिए केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है. वहीं इस साल आईपीएल के बाद दिनेश कार्तिक बैकअप विकेटकीपर की पोजिशन पर दावा ठोंक चुके हैं.
ईशान किशन ने इंस्टाग्राम पर एक गाना शेयर करते हुए लिखा, ''अब ऐसा बनना नहीं भले घायल हो जाना, तुझे मूर्ख समझे कोई, तो तू फायर हो जाना, इन सब आगे वालों की तरह ना गयाब हो जाना.''
किशन को वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिलना मुश्किल
हालांकि ईशान किशन का ग्राफ इस साल आईपीएल से ही गिरना शुरू हो गया था. मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा था. ईशान किशन ने शुरुआती मैचों में तो अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन ज्यादातर सीजन में उनके बल्ले ने निराश ही किया. किशन 14 मैचों में 428 रन ही बना पाए.
इसके बावजूद ईशान किशन टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा बने रहे. इस साल ईशान किशन भारत की ओर से 9 टी20 मुकाबले खेलने का मौका मिला. इन 9 मैचों में किशन ने 254 रन बनाए. अब एशिया कप से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी ईशान किशन का चयन मुश्किल लग रहा है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए ईशान किशन को बैकअप ओपनर और बैकअप विकेटकीपर के रूप में जगह मिली थी.
Kieron Pollard ने रचा इतिहास, 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने