IND vs SL: ईशान किशन चोट की वजह से तीसरे टी20 मैच से हुए बाहर, जानिए सीटी स्कैन रिपोर्ट में क्या बात आई सामने
ईशान किशन को भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच से बाहर कर दिया गया है. ईशान टी20 सीरीज के दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.
टीम इंडिया के बैट्समैन ईशान किशन चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे. उन्हें बाहर कर दिया गया है. ईशान दूसरे टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था. हालांकि उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. लेकिन टीम मैनेजमेंट और मेडिकल टीम ने उन्हें आराम दिया है.
भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में टी20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को खेला गया था. इसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. मुकाबले में भारतीय बैट्समैन ईशान किशन बाउंसर गेंद सिर में लगने की वजह से चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. उन्हें अब डिस्चार्ज कर दिया गया है. लेकिन वे तीसरे टी20 मैच में नहीं खेल सकेंगे. ईशान को आराम दिया गया है.
बीसीसीआई ने ट्वीट करके बताया, ''ईशान तीसरे टी20 मैच में नहीं खेलेंगे. बोर्ड ने बताया कि ईशान को पिछली रात लोकल हॉस्पिटल में ले जाया गया था. यहां उनका सीटी स्कैन हुआ. ईशान की सीटी स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल आई है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है.''
NEWS - Ishan Kishan ruled out of 3rd T20I.
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
More details here - https://t.co/QVWZ4CFCv5 @Paytm #INDvSL pic.twitter.com/CN1a2GVLQa
बता दें कि धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. इसमें श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 183 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 17.1 ओवरों में मैच जीत लिया. इस मुकाबले में ईशान ओपनिंग करने आए थे. वे 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे.
यह भी पढ़ें : Watch: धर्मशाला टी-20 में रोहित शर्मा ने कैमरामैन को ऑफर की कॉफी, BCCI ने शेयर किया वीडियो