Ishan Kishan Innings Highlights: ईशान किशन की डेब्यू में धमाकेदार फिफ्टी, जीत लिया दर्शकों का दिल
भारत के लिए ईशान किशन को आज पहली बार खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया. बिहार के रहने वाले और झारखंड से खेलने वाले ईशान किशन ने महज 28 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा. ईशान ने अपनी पारी में चार छक्के और पांच चौके जमाए.
अहमदाबाद. भारत के लिए ईशान किशन को आज पहली बार खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया. बिहार के रहने वाले और झारखंड से खेलने वाले ईशान किशन ने महज 28 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा. ईशान ने अपनी पारी में चार छक्के और पांच चौके जमाए.
बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड की पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत बुरी तरह हार गया था. दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला. ईशान किशन के अलावा सूर्य कुमार यादव को भी इस मैच में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. शिखर धवन की अनुपस्थिति में ईशान किशन ने केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की. केएल राहुल लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हो गए. वहीं ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को शानदार शुरुआत दिलाई.
कप्तान विराट कोहली के साथ ईशान ने साझेदारी बनाकर टीम इंडिया को संकट से उबारा. ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने दर्शकों का मन मोह लिया. आदिल रशीद की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में किशन पगबाधा आउट हो गए. ईशान किशन के प्रदर्शन से कप्तान कोहली भी बेहद खुश नजर आए. वहीं ईशान किशन के आउट होने के बाद क्रीज पर ऋषभ पंत आए. उन्होंने भी ईशान किशन का सर थपथपाकर उन्हें शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी.
ईशान किशन ने डेब्यू में ही बनाए ये रिकॉर्ड
ईशान किशन ने T20 डेब्यू में भारत के लिए सबसे अधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया.
4 - ईशान किशन vs ENG* 3 - मुरली विजय vs AFG 3 - राहुल द्रविड vs ENG 2 - आशीष नेहरा vs SL
T20 डेब्यू में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ईशान किशन दूसरे नंबर पर हैं
61 - रहाणे vs ENG 56 - ईशान किशन vs ENG* 48 - मुरली विजय vs AFG 43 - बद्रीनाथ vs WI
बता दें कि बिहार के पटना के रहने वाले ईशान किशन झारखंड के लिए खेलते हैं. अपने मेंटर महेंद्र सिंह धोनी की तरह ईशान किशन भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 500 से अधिक रन ठोके थे. ईशान किशन के इस प्रदर्शन से उनके हीरो महेंद्र सिंह धोनी भी बेहद खुश होंगे. वहीं ईशान किशन के प्रदर्शन से भारत को ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए एक और विकल्प जरूर मिल गया है.