IND Vs WI: यशस्वी के अलावा इस खिलाड़ी का डेब्यू भी तय, उनादकट को भी मिलेगा Playing 11 में मौका
IND Vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया बड़े बदलाव करेगी. नए खिलाड़ियों को मौका मिलना उसी कड़ी का हिस्सा है.
IND Vs WI: वेस्टइंडीज और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 12 जुलाई से शुरू होने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद पहली बार टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी. लेकिन डब्लूटीसी ट्रॉफी गंवाने के बाद अब टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव नज़र आने वाले हैं. ओपनिंग, विकेटकीपिंग से लेकर गेंदबाजी में नए चेहरे देखने को मिलेंगे.
अगले डब्लूटीसी साइकल की शुरुआत होने के साथ ही भविष्य की टीम इंडिया बनाने का काम शुरू हो गया है. ओपनिंग में रोहित शर्मा को यशस्वी जायसवाल के रूप में नया जोड़ीदार मिलने वाला है. जायसवाल ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है. जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ही डेब्यू का मौका मिलेगा.
यह कदम इसलिए भी उठाया गया है कि क्योंकि चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ऐसे में नंबर तीन की अहमियत को देखते हुए शुभमन गिल को वहां शिफ्ट किया जा रहा है. भविष्य में शुभमन गिल ही भारतीय मिडिल ऑर्डर की अगुवाई करते हुए नज़र आएंगे.
विकेट के पीछे होगा नया चेहरा
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेट के पीछे भी नया चेहरा देखने को मिलेगा. भरत को अब तक पांच टेस्ट खेलने का मौका मिला. लेकिन वो कोई कमाल नहीं दिखा पाए. अब टीम मैनेजमेंट ने उनसे आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है. ईशान किशन का डेब्यू भी कंफर्म माना जा रहा है. चूंकि किशन का खेलने का स्टाइल पंत जैसा है इसलिए टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वो पंत की भरपाई करने में कामयाब रहेंगे.
मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी तय है. जयदेव उनादकट का इंतजार खत्म हो सकता है. उनादकट को वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट में मौका दिया जाएगा.