दो टेस्ट मैचों की अनऑफीशियल सीरीज़ से पहले वार्मअप मुकाबले में इशान किशन और रिकी भुई की पारियों से बोर्ड प्रेज़िडेंट इलेवन ने मुकाबले को 152 रनों से अपने नाम कर लिया है.


बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने सोमवार को यहां इंग्लैंड लायन्स को दो दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच में 152 रन से करारी शिकस्त दी.


लायन्स के सामने मैच के दूसरे और अंतिम दिन जीत के लिये 235 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम निर्धारित 30 ओवरों में दो विकेट पर 83 रन ही बना पायी.


बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने अपनी दूसरी पारी में 59.3 ओवर में छह विकेट पर 246 रन बनाये. उसकी तरफ से इशान किशन ने नाबाद 55 और रिकी भुई ने 51 रन बनाये. डैनी ब्रिग्स ने लायन्स की तरफ से 40 रन देकर दो विकेट लिये.


भुई ने अक्षत रेड्डी (49) के साथ 81 रन की साझेदारी की.


इंग्लैंड लायन्स ने इससे पहले अपनी पहली पारी 60 ओवर में 145 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. इसके जवाब में बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने 30 ओवरों में पांच विकेट पर 134 रन बनाये थे.