Ishan Kishan Double Century Trolled Rohit Sharma: वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर के नाम आया था. उसके बाद कई भारतीय बल्लेबाज 200 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं, जिनमें से एक नाम ईशान किशन का भी है. उन्होंने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 210 रन की धुआंधार पारी खेली थी. उसके कुछ हफ्तों बाद ही शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन की पारी खेलकर दोहरे शतकवीरों की सूची में नाम दर्ज करवाया था. उस मैच के बाद ईशान किशन ने रोहित शर्मा को सबके सामने ट्रोल कर दिया था.


दरअसल एक वीडियो उस समय वायरल हुआ था, जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन एक-दूसरे से सवाल पूछते दिख रहे हैं. तभी रोहित शर्मा ने ईशान किशन से सवाल पूछा, "ईशान यार, आपने 200 बना के तीन मैच नहीं खेला यार." रोहित का कहना था कि 200 रन स्कोर करने के बाद भी किशन को 3 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था. वहीं किशन ने रोहित की बात पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि, 'भाई, कप्तान तो आप हैं." बस यह बात सुनकर रोहित, गिल और किशन भी जोर-जोर से हंसने लगे थे.




डबल सेंचुरी के बाद लचर प्रदर्शन


ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 131 गेंद में 210 रन बना डाले थे. इस पारी के दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 24 चौके और 10 छक्के भी लगाए. दुर्भाग्यवश किशन उसके बाद एक भी शतकीय पारी नहीं खेल सके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उस मैच के बाद किशन ने 17 वनडे मैच खेले हैं, जिनकी 15 पारियों में उनके नाम 35.07 के औसत से 456 रन आए हैं. किशन के पूरे वनडे करियर पर गौर करें तो उन्होंने अब तक 27 मैचों में 42.40 के औसत से 933 रन बनाए हैं. इस सफर में उन्होंने एक दोहरा शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं.


यह भी पढ़ें:


Shikhar Dhawan: 150 की रफ्तार से आई गेंद और..., जब टूटे हुए अंगूठे से शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया को खूब पीटा