Ishan Kishan Century: बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में तीसरे वनडे में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने इतिहास रच दिया. इस मुकाबले में उन्होंने अपने करियर की बेस्ट पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा. वह तीसरे मुकाबले में 210 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए. वह भारत की तरफ से वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उनकी इस स्मरणीय पारी के चलते भारत ने अपनी पारी में 400 रन का आंकड़ा पार किया. ईशान अपनी इनिंग्स के दौरान कई रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे.
पहले भारतीय ओपनर
ईशान किशन साल 2022 में वनडे में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले पहले ओपनर हैं. वहीं इस साल रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल ने वनडे में भारतीय पारी का आगाज किया लेकिन यह सभी खिलाड़ी सेंचुरी हिट करने में नाकाम रहे. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच में ईशान ने शतक लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. यह ईशान के वनडे करियर का पहला शतक है.
साल 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा. टीम इंडिया की तरफ वनडे में श्रेयस अय्यर ने इस वर्ष अब तक सर्वाधिक रन बनाए हैं. वह 17 वनडे मैचों की 15 पारियों में 724 रन बनाने में सफल रहे. श्रेयस ने इस साल एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के बैटर शिखर धवन हैं उन्होंने 2022 में 22 मैचों की सभी पारियों में 688 रन बनाने में सफल रहे. वहीं तीसरे स्थान पर शुभमन गिल रहे. गिल ने 12 मैचों की सभी पारियों में 638 रन बनाए. इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल नहीं है.
यह भी पढ़ें:
PAK vs ENG: दूसरी पारी में भी चमके पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद, मैच में पूरे किए 10 विकेट
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा, कुलदीप यादव ने शाकिब को भेजा पवेलियन