Ishan Kishan Return Duleep Trophy: दिलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा राउंड शुरू होने से कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त ट्रेंड शुरू हुआ था. ईशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए शानदार रेड-बॉल क्रिकेट रिटर्न किया है. उन्होंने झारखंड के लिए शतकीय पारी खेली थी जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि उन्हें दिलीप ट्रॉफी में इंडिया डी में शामिल किया जाएगा. मगर चोट के कारण वो दिलीप ट्रॉफी में पहले राउंड के मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे.


पहले राउंड के मैच में उन्हें संजू सैमसन से रिप्लेस किया गया. पहले मैच से ईशान किशन के बाहर बैठने पर बीसीसीआई ने स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया था कि मेडिकल टीम उनकी जांच कर उन्हें जल्द से जल्द रिकवर करने में मदद कर रही है. चूंकि किशन को दिलीप ट्रॉफी के केवल पहले मैच से बाहर किया गया था, ऐसे में दूसरे राउंड के मैच में उनकी वापसी की उम्मीदें चरम पर थीं. बताते चलें कि किशन को भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट की टीम में जगह नहीं मिली है.


वापस आते ही ठोका शतक


गुरुवार के दिन बीसीसीआई ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया. एक तरफ ईशान किशन को इंडिया डी टीम में शामिल किए जाने की खबर थी, लेकिन उन्हें 12 सितंबर को इंडिया सी टीम के लिए खेलते देखा गया. उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ मैच में अरुन जुयाल की जगह ली और पहली ही पारी में 111 रन की बेहतरीन पारी खेली है.


यह भी एक गौर करने वाली बात रही कि किशन को पहले इंडिया सी टीम में नहीं बल्कि 'डी' टीम में रखा गया था. बीते मंगलवार को जारी हुई BCCI की स्टेटमेंट में यह भी कहा गया था कि चारों टीमों में सिर्फ 'सी' टीम ही ऐसी होगी जिसके स्क्वाड में बदलाव नहीं होगा. इसके बावजूद किशन को 'सी' टीम की प्लेइंग इलेवन में रखा जाना काफी चौंकाने वाला फैसला है.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: ये 3 बांग्लादेशी क्रिकेटर बनेंगे टीम इंडिया के लिए मुसीबत, 150 की रफ्तार वाले घातक गेंदबाज पर रहेगी नजर