IND vs WI ODI Series: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 6 फरवरी से शुरू हो रही है. इसके ठीक दो दिन पहले टीम इंडिया की स्क्वॉड में एक और नाम जुड़ने की रिपोर्ट सामने आई है. यह नाम मुंबई इंडियंस के विस्फोटक ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) का है. हालांकि इस पर अब तक आधिकारिक बयान नहीं आया है.


एक मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टीम इंडिया के दोनों ओपनर शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ फिलहाल कोरोना संक्रमित हैं. केएल राहुल भी पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में BCCI ने ईशान किशन को टीम से जोड़ने का फैसला लिया है. वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं.


ईशान किशन को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम की स्क्वॉड से बाहर रखा गया था लेकिन वे टी-20 स्क्वॉड में शामिल थे. चयनकर्ताओं के नए फैसले से अब उन्हें वनडे टीम का हिस्सा बनने का भी मौका मिलेगा. बताया यह भी जा रहा है कि ईशान किशन को वनडे टीम में शामिल करने का फैसला भी इसीलिए लिया गया क्योंकि वह पहले से बायो बबल में मौजूद हैं.


Under-19 World Cup में हमेशा से रहा है भारत का जलवा, आंकड़े दे रहे हैं गवाही


सीरीज के पहले टीम इंडिया पर गिरी कोरोना की गाज
वनडे सीरीज के पहले टीम इंडिया के चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी शामिल थे. चयनकर्ताओं ने इसके फौरन बाद मयंक अग्रवाल को टीम से जोड़ने का ऐलान किया था.


IPL: ऑरेंज कैप को तीन बार जीत चुका है यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, ये है विनर्स की पूरी लिस्ट


6 फरवरी से शुरू हो रही है भारत-वेस्टइंडीज सीरीज
भारत और विंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाना है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे सीरीज के सभी मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम ने इसके लिए अभ्यास भी शुरू कर दिया है. वेस्टइंडीज की टीम भी क्वारंटाइन नियमों को पूरा करने के बाद अभ्यास में जुट गई है.