Ishant Sharma: पिता बनने वाले हैं ईशांत शर्मा, वाइफ प्रतिमा सिंह ने फोटो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी
Ishant Sharma Team India: भारतीय क्रिकेटर ईशांत शर्मा पिता बनने वाले हैं. उनकी वाइफ प्रतिमा सिंह ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है.
![Ishant Sharma: पिता बनने वाले हैं ईशांत शर्मा, वाइफ प्रतिमा सिंह ने फोटो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी ishant sharma and his wife pratima singh expecting birth of their first child Ishant Sharma: पिता बनने वाले हैं ईशांत शर्मा, वाइफ प्रतिमा सिंह ने फोटो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/a5658f64288c1a24cc9f737d156f7c431694068677187344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ishant Sharma Pratima Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ईशांत शर्मा पिता बनने वाले हैं. इंडियन प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. इसमें ईशांत के साथ उनकी वाइफ प्रतिमा सिंह भी नजर आ रही हैं. यह फोटो प्रतिमा के सोशल मीडिया हैंडल से भी शेयर की गई है. प्रतिमा और ईशांत माता-पिता बनने वाले हैं. ईशांत की वाइफ प्रतिमा बास्केटबॉल खिलाड़ी रही हैं.
ईशांत शर्मा और प्रतिमा ने घर पर एक फंक्शन रखा था. इसमें उनके करीबी लोग शामिल हुए थे. प्रतिमा ने जश्न की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. आकांक्षा सिंह ने प्रतिमा के साथ कोलैब किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मेरी डार्लिंग प्रतिमा सिंह और ईशांत शर्मा को बहुत-बहुत बधाई. आप दोनों को दिल से बधाई. मुझे यकीन है कि आप दोनों बहुत ही अच्छे पैरेंट्स बनेंगे.''
गौरतलब है कि प्रतिमा की इंस्टाग्राम पोस्ट को कई फैंस ने लाइक किया है और कमेंट में बधाई भी दी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने कमेंट किया है. टीम इंडिया के खिलाड़ी अक्षर पटेल ने भी कमेंट किया है. सूर्यकुमार यादव की वाइप देविशा शेट्टी ने भी कमेंट किया है. इनके साथ-साथ कई सेलिब्रिटीज ने बधाई दी है.
बता दें कि ईशांत शर्मा टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए हैं. ईशांत ने इस दौरान 11 बार पांच विकेट लिए हैं. उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है. ईशांत ने 80 वनडे मैचों में 115 विकेट हासिल किए हैं. वे 14 टी20 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: सभी टीमों पर भारी पड़ रहे पाकिस्तान के खिलाड़ी, इस मामले में पीछे छूटा भारत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)