Syed Musthaq Ali Trophy: भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. भारतीय टीम में वापसी की कोशिशों में लगे इशांत दिल्ली के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. दिल्ली के नए हेडकोच अभय शर्मा ने इशांत को लेकर बयान दिया है. शर्मा के मुताबिक इशांत का टीम में होना युवा गेंदबाजों के लिए काफी बढ़िया चीज है.
टीम के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के बारे में दिल्ली के हेडकोच ने बताया कि इशांत को टीम में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई और वह इसका लुत्फ ले रहे हैं.
उन्होंने कहा, “हमने इशांत को एक रोल दिया है और वह इसका लुत्फ ले रहे हैं. वह साथी गेंदबाजों की मदद कर रहे हैं. वह किसी अन्य के मुकाबले परिस्थितियों को ज्यादा बेहतर समझ सकते हैं और बता सकते हैं कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है. वह नए तेज गेंदबाजों के साथ अपना ज्ञान बांट रहे हैं जो टीम के लिए बढ़िया है.”
दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट का पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था. टी-20, लिस्ट-ए या फिर फर्स्ट-क्लास में से किसी भी फॉर्मेट के टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम लीग स्टेज से आगे नहीं जा पाई थी. इस सीजन के लिए प्रदीप सागंवान को हटाकर नितीश राणा को दिल्ली की टीम की कप्तानी सौंपी गई है. दिल्ली की टीम जयपुर में मुश्ताक अली टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. इस मैच के लिए दिल्ली के पास इशांत शर्मा के अलावा नवदीप सैनी के रूप में एक और इंटरनेशनल तेज गेंदबाज मौजूद होगा.
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे में बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम