भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने काउंटी क्रिकेट में गेंदबाजी के बाद अब बल्लेबाजी में धमाल मचाया है. डेब्यू मैच में पांच विकेट लेने वाले इशांत ने ससेक्स के लिए दूसरे मैच में अपने बल्ले से भी शानदार खेल दिखाते हुए 141 गेंद में 66 रन की बेहतरीन पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का भी लगाया.


9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इशांत ने नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले माइकल बर्गेस(101) के साथ 8वें विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी कर टीम बड़े स्कोर तक पहंचाने में अहम भूमिका निभाई. टीम के लिए लुइक राइट ने 88 रनों की पारी खेली वहीं कप्तान बेन ब्राउन ने 64 रनों की पारी खेली. इन बड़ी पारियों की बदौलत ससेक्स ने लिसेस्टरशायर के खिलाफ 8 विकेट पर 438 रन बनाकर पारी घोषित की.


इशांत शर्मा का यह पहला फर्स्ट क्लास अर्द्धशतक है. इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 31 रन था. इसके बाद गेंदबाजी में आए इशांत ने विरोधी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेजा.


अपनी पारी के बाद इशांत ने कहा- ये मेरा सर्वोच्च स्कोर है और मैं इस पारी से काफी खुश हूं, हर गेंदबाज का सपना होता है कि वो टीम को बल्ले से भी योगदान दे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपको ज्यादा मौका नहीं मिलता ऐसे में जब भी मौका मिले उसे उठाने के लिए तैयार हूं.