IND Vs ENG: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले के दौरान चोट लगी थी. इसी वजह से इशांत शर्मा के बाएं हाथ की उंगलियों में टांके लगे हैं. 


इंडियन टीम के लिए हालांकि घबराने वाली बात नहीं है. इशांत शर्मा की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. सामने आई जानकारी के के मुताबिक इशांत शर्मा एक से दो हफ्ते से भीतर पूरी तरह से फिट हो सकते हैं. इशांत शर्मा को हालांकि फिट होने तक आराम करने की सलाह दी गई है.


भारत को अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले टीम डरहम में ट्रेनिंग कैंप करेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ने इशांत शर्मा की चोट पर अपडेट जारी किया है. अधिकारी ने कहा, "इशांत को टांके आए हैं लेकिन चोट गंभीर नहीं है. वह ठीक हैं. टांके एक या दो सप्ताह में हटा दिए जाएंगे."


टीम इंडिया के पास मौजूद है विकल्प


न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान रॉस टेलर के शॉट को रोकने के प्रयास के दौरान इशांत को चोट लगी थी. इशांत का यह सातवां ओवर था लेकिन चोट के बाद उनका ओवर जसप्रीत बुमराह ने पूरा किया था.


इशांत ने 31.2 ओवर तक गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए. उन्होंने सभी विकेट पहली पारी में लिए. इशांत 15 जुलाई से पहले फिट हो सकते हैं जब टीम पांच मैचों की सीरीज को देखते हुए कैंप के लिए डरहम रवाना होगी.


इंडियन टीम के पास हालांकि इस वक्त तेज गेंदबाजी में इशांत शर्मा के अच्छे विकल्प मौजूद हैं. मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन से बाद से ही टीम इंडिया में मजबूती से दावा ठोंक रहे हैं. डब्लूटीसी फाइनल में भी इशांत शर्मा के स्थान पर मोहम्मद सिराज के खेलने की पूरी संभावना थी. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने आखिर में अनुभव को प्राथमिकता देने का फैसला किया.


टेस्ट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं विराट कोहली, पुजारा की होगी छुट्टी