इशांत शर्मा ने कहा- 2013 के बाद ही धोनी को अच्छी तरह से समझने लगा
धोनी पिछले एक साल से क्रिकेट के मैदान पर नहीं उतरे हैं. हालांकि धोनी आईपीएल का आयोजन होने पर एक बार फिर से सीएसके की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.
![इशांत शर्मा ने कहा- 2013 के बाद ही धोनी को अच्छी तरह से समझने लगा Ishant sharma indian pace bowler said he able to understand dhoni after 2013 इशांत शर्मा ने कहा- 2013 के बाद ही धोनी को अच्छी तरह से समझने लगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/03161916/dhoni-one.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक साल से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. लेकिन कोरोना वायरस की वजह जब क्रिकेट पर ब्रेक लगा है तो धोनी सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले क्रिकेटर हैं. महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी इन दिन माही के बारे में खूब बात कर रहे हैं. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा है कि वह सही मायने में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 2013 के बाद से अच्छे से समझ सके.
इशांत ने कहा कि उस दौरान उन्होंने धोनी से ज्यादा बातें कीं और इसी दौरान उन्होंने धोनी के शांत स्वाभाव को समझा और जाना कि वह युवाओं के साथ कैसे पेश आते हैं. इशांत ने कहा, "शुरुआत में धोनी के साथ मेरी बातचीत कम थी, लेकिन 2013 के बाद मैंने उनसे बात करना और उन्हें समझना शुरू किया."
इशांत ने कहा, "तब मुझे पता चला कि वो कितने शांत हैं और वह कितने अच्छे से युवाओं से बात करते हैं, कैसे उनसे पेश आते हैं. वह मैदान पर भी ऐसे ही होते हैं. उन्होंने हमसे कभी भी कमरे में आने को मना नहीं किया. आप मोहम्मद शमी से पूछ सकते हैं, वे धोनी के कमरे में ज्यादा जाते हैं. वह हमेशा से ऐसे रहे हैं."
सिर्फ टेस्ट मैच खेलते हैं इशांत
इशांत ने अपने करियर की अधिकतर क्रिकेट धोनी की कप्तानी में ही खेला है. हालांकि अब इशांत शर्मा टीम इंडिया के लिए सिर्फ टेस्ट मैच खेलते हैं. 2016 के बाद से ही इशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए कोई भी लिमिटिड ओवर मैच नहीं खेला है.
वहीं धोनी के बारे में बात करें तो वह आईपीएल 13 का आयोजन होने पर एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करते हुए नज़र आएंगे. अगर आईपीएल में धोनी का फॉर्म अच्छा रहता है तो उनके एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी करने के आसार हैं.
वेस्टइंडीज के कोच सिमंस की नौकरी पर कोई खतरा नहीं, बोर्ड ने किया साफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)