नई दिल्ली: न्यूजीलैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगता है. रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चोटिल हो गए हैं. विदर्भ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में सोमवार को ईशांत शर्मा का टखना बुरी तरह से चोटिल हो गया. इस चोट के बाद आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर ईशांत शर्मा की मौजूदगी को लेकर सवालिया निशान कायम हो गया है.


भारतीय टीम के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा विदर्भ की पारी का पांचवां और तीसरा ओवर फेंक रहे थे. इस ओवर के दौरान ही उनका टखना चोटिल हुआ. ईशांत शर्मा की चोट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है. लेकिन मैदान से जाते समय ईशांत शर्मा काफी दर्द में थे. विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में ईशांत शर्मा ने 45 रन देकर तीन विकेट लिए थे.


जल्द होना है टीम का एलान


न्यूजीलैंड दौरे से पहले यह ईशांत शर्मा का आखिरी रणजी मुकाबला माना जा रहा था. न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को दो टेस्ट मैच खेलने हैं. न्यूजीलैंड सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. अगर ईशांत शर्मा की चोट गंभीर नहीं है तो वह न्यूजीलैंड दौरे पर हेमिल्टन में प्रैक्टिस मैच खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.


रणजी ट्रॉफी: मनोज तिवारी ने लगाया तिहरा शतक, मजबूत स्थिति में बंगाल


हालांकि चोट गंभीर होने की स्थिति में ईशांत शर्मा को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भेजा जा सकता है. ईशांत शर्मा टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. ईशांत शर्मा ने अब तक 96 टेस्ट खेलते हुए 292 विकेट लिए हैं. पिछले काफी समय से ईशांत शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी अटैक की अगुवाई कर रहे हैं. न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का एलान जल्द ही हो सकता है.