India vs South Africa: सेंचुरियन की पिच पर चल सकता है टीम इंडिया के इन तेज गेंदबाजों का जादू, भारत की जीत का रास्ता होगा आसान
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
India vs South Africa Centurion: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाना है. इस मैदान के लिए टीम इंडिया को एक खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा. भारतीय क्रिकेट टीम को अपने बॉलिंग अटैक में बेस्ट प्लेयर्स को मौका देना होगा. अगर सेंचुरियन के स्टेडियम की पिच की बात करें तो वह तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. लिहाजा टीम इंडिया को अनुभवी बॉलर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा के साथ-साथ मोहम्मद सिराज को मौका देना चाहिए.
जसप्रीत बुमराह -
बुमराह ने जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलते हुए टेस्ट मैचों में डेब्यू किया. इस मैच में बुमराह ने 4 विकेट झटके थे. वहीं इस सीरीज में उन्होंने 7 विकेट लिए थे. इसके बाद वे कई बार घातक गेंदबाजी से भारत की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं. बुमराह ने अब तक 24 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 101 विकेट लिए हैं. बुमराह 6 बार पांच-पांच विकेट ले चुके हैं. भारत को इस बार भी बुमराह जीत दिलवा सकते हैं.
मोहम्मद शमी -
टीम इंडिया के अनुभवी राइट आर्म फास्ट बॉलर शमी जब खतरनाक गेंदबाज करने उतरते हैं तो अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं. शमी ने अब तक खेले 54 टेस्ट मैचों में 195 विकेट झटके हैं. वे 11 बार चार-चार विकेट और 5 बार पांच-पांच विकेट ले चुके हैं. शमी ने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में टेस्ट डेब्यू किया था. भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वे अहम भूमिका निभा सकते हैं.
ईशांत शर्मा -
टीम इंडिया के राइट आर्म फास्ट मीडियम बॉलर ईशांत अनुभवी होने के साथ-साथ ओवरसीज ग्राउंड्स पर अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने अब तक खेले 105 मैचों में 311 विकेट झटके हैं. ईशांत निश्चित तौर पर विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के लिए रामबाण साबित हो सकते हैं. अगर उनकी गेंदबाजी चली तो दक्षिण अफ्रीकी टीम को संभल कर खेलने की जरूरत होगी. वे 11 बार पांच-पांच विकेट ले चुके हैं.
मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर -
यंग राइट आर्म मीडिया फास्ट बॉलर सिराज ज्यादा अनुभवी नहीं हैं, लेकिन इनके पास बॉलिंग का अनूठा टैलेंट है. उन्होंने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट से डेब्यू किया था. अब तक वे 10 मैचों में 33 विकेट ले चुके हैं. वहीं शार्दुल ठाकुर को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. राइट आर्म मीडिया बॉलिंग करने वाले शार्दुल के लिए दक्षिण अफ्रीका का मौसम और पिच का मिजाज नया होगा. लेकिन ये भी अपने टैलेंट के दम पर विकेट निकालने में सक्षम होंगे.