नई दिल्ली: न्यूजीलैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज से बाहर हो गए हैं. विदर्भ के खिलाफ खेले जा रहे रणजी मैच में सोमवार को ईशांत शर्मा का टखना बुरी तरह से चोटिल हो गया. इससे पहले टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन भी न्यूजीलैंड दौरे पर ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. बोर्ड की तरफ से अभी तक दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया गया है.
जल्द होना है टीम का एलान
न्यूजीलैंड दौरे से पहले यह ईशांत शर्मा का आखिरी रणजी मुकाबला माना जा रहा था. न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को दो टेस्ट मैच खेलने हैं. न्यूजीलैंड सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. ईशांत शर्मा की जगह अब युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को टीम में मौका दिया जा सकता है.
न्यूजीलैंड दौरा: टीम इंडिया को लगा झटका, T-20 सीरीज से धवन बाहर हुए
ईशांत शर्मा ने अब तक 96 टेस्ट खेलते हुए 292 विकेट लिए हैं. पिछले काफी समय से ईशांत शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करते हैं. न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का एलान जल्द ही हो सकता है. ईशांत शर्मा की जगह युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मौका दिया जा सकता है.
धवन भी हुए बाहर
इससे पहले टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. धवन का कंधा रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में चोटिल हो गया था. इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज 24 जनवरी से शुरू हो रही है. 5 फरवरी से टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. अगर वनडे सीरीज तक धवन ठीक नहीं होते हैं तो उनके स्थान पर संजू सैमसन, मयंक अग्रवाल या फिर पृथ्वी शॉ को मौका दिया जा सकता है. ये तीनों खिलाड़ी अभी न्यूजीलैंड दौरे पर गई इंडिया A का हिस्सा हैं.