IND Vs NZ: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 फरवरी से दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज में 3-0 से हार झेलने के बाद टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह 21 फरवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे.


सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ईशांत ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. उन्होंने कहा, "हां, उन्होंने (ईशांत) फिटनेस फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे."


ईशांत को अरुण जेटली स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में टखने में चोट लग गई थी. यह चोट ग्रेड-3 की थी जिसके कारण ईशांत को छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई थी. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक संजय भारद्वाज ने कहा था कि तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए हैं क्योंकि उन्हें छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है.


उन्होंने कहा था, "उन्हें पूरी तरह से छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है. इसलिए इसकी बेहद कम संभावना है कि वह अगले महीने न्यूजीलैंड जा पाएं. जब वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे तब पता चलेगा कि उनकी स्थिति क्या है और वह कब ठीक तरह से चल सकते हैं."


ईशांत को विदर्भ की दूसरी पारी के दौरान पांचवें ओवर में टखने में चोट लग गई थी. चोट के कारण वह मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद उनका एमआरआई स्कैन कराया गया था जहां रिपोर्ट में उन्हें गंभीर चोट लगने की बात सामने आई थी.


IPL 2020 का पूरा शेड्यूल जारी हुआ, एक क्लिक में जानें कब-कहां किस टीम में होगी टक्कर


ईशांत शर्मा को पहले ही टीम में शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें खेलने से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी थी. सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 29 से चार फरवरी के बीचे खेला जाएगा. यह सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और टीम इंडिया इसे जीतकर चैंपियनशिप में अपने पहले पायदान को बचाए रखना चाहेगी.