एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इशांत शर्मा बोले- इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के टिप्स से प्रदर्शन में हुआ सुधार
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने बताया कि भारत में सभी लोग सिर्फ समस्या बताते हैं कोई समाधान नहीं बताता है. उन्होंने कहा कि गेंदबाजी में सुधार के लिए उन्हें एक ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने मदद की थी.
नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 100 टेस्ट मैच खेलने से सिर्फ 4 मैच दूर हैं. किसी भी तेज गेंदबाज के लिए यह एक बड़ा मुकाम है. अभी तक सिर्फ दुनिया के 9 तेज गेंदबाजों ने 100 टेस्ट क्रिकेट खेलने का मुकाम हासिल किया है. इसमें पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का भी नाम शामिल है. हालांकि, 96 टेस्ट खेल चुके इशांत शर्मा अभी भी उसी जोश के साथ नई चीजें सीखते हैं और अपनी गेंदबाजी में सुधार का प्रयास करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इसका खुलासा किया है.
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा कि भारत में सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि यहां सभी आपको समस्या के बारे में बताते हैं लेकिन कोई समाधान नहीं बताता है. उन्होंने कहा कि आज के समय में सॉल्यूशन जानना महत्वपूर्ण है. इशांत शर्मा ने कहा कि एक अच्छा कोच आपको समाधान बताता है.
इशांत शर्मा ने कहा कि एक समय था जब उन्हें सभी लोग फुलर डिलेवरी की रफ्तार बढ़ाने को कहते थे लेकिन कोई ये नहीं बताते थे कि रफ्तार को कैसे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाज को रफ्तार बढ़ाने का तरीका भी समय के साथ मिल ही गया. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने ये तरीका काउंटी क्रिकेट के दौरान बताया.
बता दें कि इशांत शर्मा ने 96 टेस्ट मैच के 172 इनिंग में 292 विकेट लिए हैं. इशांत ने अभी तक के अपने करियर में दस बार 5 विकेट और एक बार 10 विकेट लिए हैं. एकदिवसीय मैच की बात करें तो इशांत शर्मा ने 80 मैच में 115 रन लिए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
Advertisement