भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच टीम में वापसी कर रहे है इशांत शर्मा ने अपना बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन इस प्रदर्शन के पीछे उन्होंने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की और कहा कि बुमराह की राय ने ही उन्हें 5 विकेट लेने में मदद किया.


शर्मा ने अपने फाइनल ओवर में तीन विकेट लेकर अपना 9वां पांच बार विकेट का रिकॉर्ड बनाया. वेस्टइंडीज इस दौरान 108 रनों से पीछे चल रही थी. शर्मा ने कहा, '' उस समय बारिश थी और गेंद उससे गीला हो जा रहा था. इससे कुछ भी मुमकिन नहीं हो पा रहा था तो हमने सोचा कि चलो क्रॉस सीम गेंदबाजी की जाए. इस दौरान बाउंस भी था. दरअसल बुमराह ने ही कहा था कि कुछ नहीं हो पा रहा है ऐसे में हमें क्रॉस सीम गेंदबाजी करनी चाहिए. इसकी मदद से ही इशांत 42 रन देकर 5 विकेट ले पाए.



इशांत शर्मा के लिए ये दिन कुछ खास था क्योंकि उन्होंने बल्ले से भी 19 रन बनाए और जडेजा के साथ 60 रनों की साझेदारी की. इशांत ने कहा कि सच कहूं तो जब मैं इनिंग्स के दौरान आउट हुआ तो मैं उस दौरान अच्छा महसूस नहीं कर रहा था. मैं जडेजा के साथ जितना ज्यादा रन बनाता टीम के लिए उतना ही फायदेमंद होता. 25 रनों पर 3 विकेट गंवाने के बाद जैसी हमने वापसी की वो शानदार था. 30 साल के इशांत शर्मा अपना 91वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.