What The Duck Show: अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) भारतीय टीम की तरफ से 104 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं. वह अपनी घातक और तेज गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान करते आ रहे हैं. साथ ही ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) अपने लंबे बालों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. फैन्स उनका ये स्टाइल बेहद पसंद आता है.


वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम में ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) सबसे लंबे बालों वाले खिलाड़ी हैं. गेंदबाजी करते हुए उनके बाल और भी स्टाइलिश लगते हैं. कुछ वक्त पहले ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) व्हाट द डक नामक एक यूट्यूब शो पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने हेयर स्टाइल को लेकर खुलकर बात की...


शो के होस्ट विक्रम सथाये ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी अपने लंबे बालों का इस्तेमाल बल्लेबाजों को डराने के लिए किया है? इशांत ने मजाकिया अंदाज में कहा उन्होंने एक बार इस विकल्प के बारे में सोचा था. उन्होंने आगे कहा कि शुरू में, मैंने यह तरकीब आजमाई. लेकिन इसने काम नहीं किया. इसलिए, मैंने उन्हें बांधना शुरू कर दिया.
 
वह भारत U19 टीम के लिए खेल चुके थे और इसके बावजूद भी उनके स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने उन्हें लंबे बाल रखने के लिए स्कूल असेंबली से बाहर निकाल दिया था. लेकिन इसके बावजूद ईशांत ने अपने बाल नहीं कटवाए.


उन्होंने कहा कि शुरू से ही मुझे लंबे बाल रखने का शौक था. इस हेयरस्टाइल के साथ कई घटनाएं हो चुकी हैं. एक बार जब मैं स्कूल में था. मैं तब तक अंडर-19 खेल चुका था और मेरे वाइस प्रिंसिपल ने लंबे बालों वाले छात्रों को आगे आने के लिए कहा..लेकिन मैं चुपचाप पीछे खड़ा था. तब भी मैं सबसे लंबा हुआ करता था.



व्हाट द डक शो में गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने मेरे बाल पकड़े और मुझे स्कूल असेंबली से बाहर निकाल दिया. जाहिर है, यह शर्मनाक है कि आप भारत अंडर -19 के लिए खेल चुके हैं और फिर भी, वाइस प्रिंसिपल आपको इस तरह दंडित करते हैं लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी. मैंने अपने बाल नहीं काटे.


ये भी पढ़ें:


CPL 2021: Gayle और Bravo की St Kitts and Nevis Patriots बनी नई विजेता, फाइनल में Saint Lucia Kings को हराया


IPL 2021: स्टेडियम में दर्शकों की वापसी से उत्साहित हैं Eoin Morgan और Brendon McCullum, कही ये बातIPL 2021: स्टेडियम में दर्शकों की वापसी से उत्साहित हैं Eoin Morgan और Brendon McCullum, कही ये बात