IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डे नाइट टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच में मैदान पर उतरते ही इशांत शर्मा ने इतिहास रचा. इशांत शर्मा इंडिया की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने. इशांत शर्मा ने हालांकि यह मुकाम हासिल करने से पहले कप्तान धोनी के आखिरी टेस्ट को याद किया. धोनी ने अपने आखिरी मुकाबले में इशांत शर्मा से कहा था कि तुमने मुझे अकेला छोड़ दिया.
इशांत शर्मा से पहले बतौर तेज गेंदबाज कपिल देव ही भारत की ओर से 100 टेस्ट खेल पाए थे. 2007 में अपने करियर का आगाज करने वाले इशांत शर्मा ने 14 साल का लंबा सफर तक कर इस मुकाम को हासिल किया है. इशांत शर्मा के सबसे बुरे दौर में पूर्व कप्तान धोनी ने उनका साथ दिया था और कहीं ना कहीं उन्हीं की वजह से इशांत यह मुकाम हासिल कर पाए.
'लंबू तूने मुझे अकेला छोड़ दिया'
इशांत शर्मा ने अश्विन के साथ बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 में खेली गई टेस्ट सीरीज को याद किया. इशांत शर्मा ने कहा, ''तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन चाय से पहले मैंने धोनी से कहा कि मैं बॉलिंग नहीं कर सकता मैंने इंजेक्शन लिया है. तब धोनी ने कहा लंबू तूने मुझे अकेला छोड़ दिया. मुझे समझ नहीं आया. फिर धोनी ने बताया कि यह मेरा आखिरी टेस्ट है और तूने मुझे बीच में अकेला छोड़ दिया.''
इशांत का कहना है कि यह सभी टीम मेंबर्स के लिए चौंकाने वाला फैसला था. उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता था आपका यह आखिरी टेस्ट है. अगर मुझे मालूम होता तो मैं गेंदबाजी करना जारी रखता. मुझे आखिरी दिन तक मालूम नहीं था कि आप संन्यास ले रहे हो.''
बता दें कि इशांत शर्मा ने अपने 100 टेस्ट मैच के करियर में 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं. इंडिया के लिए कपिल देव और जहीर खान और दो ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो कि टेस्ट क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट ले पाएं हैं.
IND Vs ENG: विराट कोहली से मिलने के लिए बीच मैदान में पहुंचा फैन, कप्तान ने दिया ऐसा रिएक्शन