नई दिल्ली: दिसंबर के महिने में सिक्सर किंग युवराज सिंह के बाद टीम इंडिया के फास्ट बॉलर इशांत शर्मा भी खूबसूरत प्रतिम सिंह के हाथों क्लीन-बोल्ड हो गए हैं. जी हां टीम इंडिया का ये स्पीड किंग बीते दिन शादी के बंधन में बंध गया. शादी की तमाम रस्में बीती रात गुड़गांव के एक फार्म हाउस में हुईं.
अपने जीवन के इस खास पल की तस्वीर खुद इशांत शर्मा ने अपनी सोशल मीडिया पेज पर शेयर की. इस मौके पर इशांत ने रेड और गोल्डन कलर की शेरवानी पहन रखी थी, तो वहीं प्रतिमा पीले कलर के शादी के जोड़े में नजर आईं. इशांत शर्मा की शादी के इस खास लम्हें और खास बनाने के लिए टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी और युवराज सिंह भी यहां पहुंचे.
कप्तान धोनी ने इशांत के साथ मंच पर जाकर तस्वीर क्लिक करवाई. जबकि युवराज धोनी से अलग समय पर इशांत की शादी का हिस्सा बने. हालांकि इस मौके पर कप्तान धोनी और इशांत दोनों ही अपनी पत्नियों से अलग यहां पहुंचे.
धोनी और युवराज सिंह के शादी में पहुंचने पर लोगों के बीच उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने की होड़ सी मच गई.
कप्तान धोनी और युवी के अलावा पहलवान योगेश्वर दत्त भी इस शादी का हिस्सा बनें.
हालांकि मुंबई में इंग्लैंड के साथ व्यस्थ होने की वजह से टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी टीम इंडिया के इस स्पीडस्टर की शादी का हिस्सा बनने से मशरूफ रह गए. इशांत शर्मा और उनकी बॉस्केलबॉल प्लेयर वाइफ प्रतिमा सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी इस शादी के लिए खास इनविटेशन दिया था. हालांकि अपने व्यस्थ कार्यक्रम की वजह से वो भी शादी का हिस्सा नहीं बन पाए.
इसी साल 19 जून को इशांत और प्रतिमा की सगाई हुई थी. इशांत ने प्रतिमा को एक सेरेमनी के दौरान रिंग पहनाई थी. मौजूदा सीरीज़ में इशांत शर्मा भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं लेकिन शादी की वजह से उन्होंने इससे ब्रेक लिया है.