इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिलती हुई दिख रही है. इशांत शर्मा की चोट को लेकर अपडेट सामना आया है. सामने आई जानकारी के मुताबिक इशांत शर्मा टेस्ट सीरीज की शुरुआती से पहले पूरी तरह से फिट हो सकते हैं. इतना ही नहीं इशांत शर्मा डरहम में टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस कैंप में भी हिस्सा लेंगे.


इशांत शर्मा पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चोटिल हो गए थे. मैच की आखिरी पारी में फील्डिंग के दौरान इशांत शर्मा के बाएं हाथ की उंगलियों में चोट लगी थी. इशांत शर्मा के बाएं हाथ की उंगलियों में टांके भी लगे थे.


टीम मैनेजमेंट ने हालांकि पहले ही साफ कर दिया था कि इशांत शर्मा की चोट गंभीर नहीं है. फिलहाल टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. जल्द ही इंडिया को डरहम में अपनी प्रैक्टिस शुरू करनी है. इसके अलावा बीसीसीआई की पहल पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड टीम इंडिया को काउंटी टीम के साथ एक या दो प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका भी दे सकता है.


इशांत ने तोड़ा है कपिल देव का रिकॉर्ड


इशांत शर्मा के हाथ में लगे टांके अगले हफ्ते की शुरुआत में हटाए जा सकते हैं. टांके हटने के बाद इशांत शर्मा को प्रैक्टिस करने की इजाजत मिल जाएगा. इशांत शर्मा का फिट होना इसलिए भी अहम है क्योंकि वह इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. डब्लूटीसी फाइनल के दौरान ही इशांत ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़कर यह मुकाम हासिल किया.


शुभमन गिल के मामले में टीम इंडिया को हालांकि राहत मिलती नहीं दिख रही है. शुभमन गिल की चोट बेहद गंभीर है और उनका टेस्ट सीरीज से बाहर होना तय है. शुभमन गिल के स्थान पर पृथ्वी शॉ को टीम में जगह दी जा रही है. रिजर्व खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन भी हालांकि टीम इंडिया का हिस्सा बनने की रेस में शामिल हैं.


IND Vs ENG: पृथ्वी शॉ की होगी टेस्ट टीम में वापसी, श्रीलंका से उभरेंगे इंग्लैंड की उड़ान