Ishwar Pandey: क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ईश्वर पांडे ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- अगर धोनी ने मुझे चांस दिया होता...
Ishwar Pandey ने क्रिकेट से संन्यास के बाद महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर धोनी ने मुझे चांस दिया होता तो मैं जबरदस्त प्रदर्शन कर सकता था.
Ishwar Pandey On Dhoni: हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय खिलाड़ी ईश्वर पांडे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारत के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिसके बाद से वह काफी चर्चा में आ गए हैं. ईश्वर पांडे ने धोनी को लेकर बयान देते हुए कहा कि अगर महेंद्र सिंह धोनी उन्हें चांस दे देते तो उनका करियर काफी अलग होता. ईश्वर पांडे ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता तो काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते थे.
ईश्वर पांडे ने दिया बड़ा बयान
भारत के पूर्व क्रिकेटर ईश्वर पांडे ने कहा कि अगर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन्हें भारतीय टीम के ओर से खेलने का मौका दे देते तो उनका करियर काफी अलग होता. उन्होंने कहा कि उस वक्त मैं 23-24 साल का था. मेरी फिटनेस शानदार थी. उन्होंने कहा अगर धोनी मुझे भारतीय टीम में मौका दे देते और मैं भारतीय टीम के लिए परफॉर्म कर देता तो मेरा करियार काफी अलग होता. ईश्वर पांडे आईपीएल 2013 में पुणे वारियर्स के लिए चुने गए थे. वहीं वह 2014 और 2015 में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे.
हाल ही में ईश्वर ने लिया था संन्यास
हाल ही में संन्यास की घोषणा करते हुए ईश्वर पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए लिखा था कि आज वो दिन आ गया और भारी मन से मैंने इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया. मैंने 2007 में इस शानदार यात्रा की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक मैदान के अंदर और बाहर मैंने हर पल का आनंद लिया है. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया, यह मेरे लिए गर्व की बात थी, लेकिन इस बात का दुःख भी है कि मुझे देश के लिए और खेलने का मौका नहीं मिल सका.
यह भी पढ़ें:
Shoaib Akhtar की भविष्यवाणी, बताया किस दिन T20I से संन्यास लेंगे विराट कोहली
BCCI को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अगले तीन साल तक अपने पद पर बने रह सकते हैं गांगुली और जय शाह