श्रीलंका के तेज गेंदबाद इसुरु उदाना का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली सीमित ओवरों की क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा वक्त के बेस्ट तेज गेंदबाज और बेस्ट ऑलराउंडर पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क को लिमिटेड ओवर का सर्वश्रेष्ठ बॉलर और रविंद्र जडेजा को बेस्ट ऑलराउंडर करार दिया.


उदाना ने कहा, "मुझे लगता है कि विराट कोहली सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के लिए मैं मिशेल स्टार्क का नाम लूंगा. सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी के लिए मैं रवींद्र जडेजा को चुनूंगा."


श्रीलंका का यह तेज गेंदबाज अबू धाबी टी-10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के लिए खेलेगा. उनकी टीम जब 28 जनवरी को शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलेगी तो उदाना का सामना क्रिस गेल से होगा.


उदाना ने कहा कि गेल के खिलाफ प्लान को लागू करना अहम है. उन्होंने कहा, "आप जब भी यूनिवर्स बॉस का सामना करते हैं तो आपको अपने प्लान को काफी अच्छे से लागू करना होता है. इसलिए मैं अपने प्लान के बारे में सोच रहा हूं और मैं अपने प्लान को अच्छे से लागू करना चाहता हूं."


कोहली की कप्तानी में खेलते हैं उदाना


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज इसुरु उदाना इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली की कप्तानी में ही खेलते हैं. आईपीएल 2020 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें मोटी रकम देकर खरीदा था. आईपीएल 2020 के 10 मैचों में उदाना ने आठ विकेट लिए थे. आगामी सीजन के लिए भी आरसीबी उन्हें रिटेन कर सकती है.


श्रीलंका के लिए 18 वनडे और 29 टी20 खेल चुके हैं उदाना


32 साल के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज इसुरु उदाना श्रीलंका के लिए 18 वनडे और 29 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे में उनके नाम 15 और टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट हैं. इसके अलावा वह बल्ले से दोनों फॉर्मेट में एक-एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं.


यह भी पढ़ें- 


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों के साथ हुई बदसलूकी, सिराज और सुंदर को दर्शकों ने कहे अपशब्द, देखें वीडियो