सौजन्य: AP


कोलम्बो:  कप्तान विराट कोहली (नाबाद 110) के 30वें शतक और भुवनेश्वर कुमार (42-5) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में रविवार को श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी इस जीत से संतुष्ट हैं.



इसी के साथ भारत ने श्रीलंका में पहली बार 5-0 से वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया है.



भुवनेश्वर की आगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 49.4 ओवरों में 238 रनों पर ढेर कर दिया था और फिर कोहली की शतकीय पारी के आलावा केदार जाधव (63) के अर्धशतक के दम पर इस आसान से लक्ष्य को 46.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.



भारत के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 5-0 से जीतने पर खुशी जताते हुए इसे उपलब्धियों से भरी श्रृंखला बताया. हालांकि पहले उन्होंने कहा था कि श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच ‘‘ज्यादा चुनौतीपूर्ण’’ हो सकते हैं.



भारत ने श्रीलंका का टेस्ट और एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में पूर्णतया सफाया करते हुए इनमें क्रमश: 3-0 और 5-0 से जीत दर्ज की.



मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘‘श्रृंखला के सभी मैचों में जीत हासिल करना काफी अच्छा है. हमने सोचा था कि एकदिवसीय मैच ज्यादा चुनौतीपूर्ण होंगे. युवा खिलाड़ियों और मैदान पर उनके जोश के कारण हमें जीत मिली. यह हमारे लिए पूर्ण श्रृंखला रही.’’