Virat Kohli & BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर भारत मेजबान इंग्लैंड के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का पहला मैच 7 जून को साउथम्टन में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी. दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) से पहले भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे.


'वेस्टइंडीज सीरीज के लिए मुझे नहीं चुना जाए'


इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चयनकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाए. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी.


विराट कोहली ने चयनकर्ताओं से की बात!


फिलहाल, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, लेकिन इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी बात सामने आ रही है. ऐसा माना जा रहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चयनकर्ताओं से कहा है कि वह इस सीरीज में नहीं खेलना चाहते हैं, इसलिए उन्हें टीम में नहीं चुना जाए.


ये भी पढ़ें-


Sourav Ganguly का बड़ा बयान, कहा- भारतीय खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बदले देश के लिए खेलना पसंद करते हैं, लेकिन...


Happy Birthday MS Dhoni: लंदन में टेनिस का मजा लेते नजर आए धोनी, Wimbledon ने 'स्पेशल कैप्शन' के साथ शेयर किया फोटो