Umran Malik Fastest Ball: उमरान मलिक ने डाली क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज बॉल!, ट्विटर पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन्स
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज बॉल फेंकने का रिकार्ड का पाकिस्तानी बॉलर शोएब अख्तर के नाम है. अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में 161.3 किमी प्रतिघंटा स्पीड की बॉल फेंकी थी.
Umran Malik: उमरान मलिक अपनी स्पीड को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 पहले अभ्यास में उमरान मलिक ने 163.7 किमी प्रतिघंटा स्पीड की बॉल फेंकी. दरअसल, अब तक सबसे तेज बॉल फेंकने का रिकार्ड का पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम है. अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में 161.3 किमी प्रतिघंटा स्पीड की बॉल फेंकी थी. ऐसे में उमरान मलिक की यह स्पीड शोएब अख्तर से ज्यादा है. हालांकि, शोएब अख्तर ने यह कारनामा इंटरनेशनल मैच में किया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो
हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से किसी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर 163.7 kph स्पीड वाली बॉल काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, उमरान मलिक ने अगर इस स्पीड पर बॉल फेंकी भी होगी तो यह ऑफिशली ICC रिकॉर्ड बुक में शामिल नहीं किया जाएगा. क्योंकि ऐसा प्रैक्टिस सेशन के दौरान किया है.
Just Jammu Express things🔥
— Koushik Chandra (@Koushik290708) June 7, 2022
Shoiab Akhtar's 161.3 kmph record in danger...#UmranMalik pic.twitter.com/OBUB6UEGIb
Indian speed star Umran Malik have bowled 163.7 Kmp in net session. Even though this is the fastest ball ever bowled in any game of cricket this will not count as a record. One thing is for sure that akhtar record will be broken very soon.@BCCI @sports_tak @umranmalik555
— Anand yadav (@Andyamerican11) June 7, 2022
#UmranMalik bowled 163.7 kmph on the 2nd practice session.#INDvsSA #SAvsIND#Indianteam pic.twitter.com/Wn8cJazUYZ
— HITeos. (@Raushan50981864) June 7, 2022
शोएब अख्तर के नाम के नाम है सबसे तेज बॉल का रिकार्ड
गौरतलब है कि रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. अख्तर ने साल 2003 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 161.3 किमी / घंटा स्पीड पर बॉल फेंकी थी. वहीं, उमरान मलिक ने इस आईपीएल सीजन एक मैच में 157 kph की रफ्तार से बॉल की थी, जो IPL की तीसरी सबसे तेज थी. इस सीजन उमरान मलिक ने अपनी स्पीड से रवि शास्त्री और हरभजन सिंह जैसे बड़े दिग्गजों को खासा प्रभावित किया.
ये भी पढ़ें-
Mithali Raj ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 23 साल के इंटरनेशनल करियर पर लगाया फुल स्टॉप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

