(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: रवींद्र जडेजा को रिलीज करने के मूड में नहीं है CSK! दिल्ली कैपिटल्स से मिले ट्रेड के ऑफर को ठुकराया
दिसंबर में आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, लेकिन इससे पहले ट्रेडिंग विंडो के जरिए टीमें अपने साथ नए खिलाड़ियों को जोड़ सकती हैं.
Chennai Super Kings On Ravindra Jadeja: आईपीएल 2023 का आगाज मार्च में हो सकता है. वहीं, दिसंबर में आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. दरअसल, आईपीएल मिनी ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों को टीमें अपने साथ जोड़ेंगी, लेकिन इससे पहले ट्रेडिंग विंडो के जरिए टीमें अपने साथ नए खिलाड़ियों को जोड़ सकती है. हालांकि, ट्रेडिंग विडों में किसी खिलाड़ी के ट्रेड के लिए दोनों टीमों के मालिकों का सहमत होना जरूरी है. इस तरह ट्रेडिंग विंडों के दौरान आईपीएल टीमें आपसी सहमति से खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है.
रवींद्र जडेजा को रिलीज करने के मूड में नहीं है सीएसके
बहरहाल, पिछले दिनों रवींद्र जडेजा पर फैंस कई तरह की अटकलें लगा रहे थे. ऐसा कहा जा रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स और रवींद्र जडेजा के बीच सबकुछ सही नहीं है. इस वजह से चेन्नई सुपर किंग्स रवींद्र जडेजा को रिलीज कर सकती है, लेकिन इस पर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रवींद्र जडेजा को ट्रेड करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स समेत कई टीमों ने चेन्नई सुपर किंग्स संपर्क साधा, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. बहरहाल, ऐसा कहा जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स रवींद्र जडेजा को रिलीज करने के मूड में नहीं है.
गुजरात टाइटन्स को राहुल तेवतिया के लिए मिले प्रस्ताव
वहीं, रवींद्र जडेजा के अलावा बाकी कई खिलाड़ियों को ट्रेड करने के लिए ऑफर मिलने की बात कही जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि साई किशोर और ऑलराउंडर राहुल तेवतिया के लिए गुजरात टाइटन्स को ऑफर मिला, लेकिन हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली आईपीएल 2022 चैंपियन गुजरात टाइटंस ने प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया है. इस तरह आर साई किशोर और ऑलराउंडर राहुल तेवतिया आईपीएल 2023 में भी गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-
T20 World cup 2022: इन 5 खिलाड़ियों से है टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा, बनानी होगी खास रणनीति
IND vs AUS 2nd T20 Live: दूसरे टी20 पर बारिश का साया, देरी से होगा टॉस; यहां जानें लेटेस्ट अपडेट