Babar Azam Captaincy: बाबर आजम से छिन सकती है कप्तानी? PCB रिव्यू मीटिंग में होगा बड़ा फैसला!
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की रिव्यू मीटिंग में बाबर आजम की कप्तानी पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. वहीं, पाकिस्तान कप्तान का कद कम होना तय माना जा रहा है.
PCB Review Meeting: बाबर आजम की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. खासकर, घरेलू टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी कप्तान लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं. बहरहाल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की रिव्यू मीटिंग जल्द होगी. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की रिव्यू मीटिंग में बाबर आजम की कप्तानी पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जानने वाले कई जानकार कहते हैं कि बाबर आजम का कद घटना तकरीबन तय है.
ऐसा रहा है पाक टीम का हालिया प्रदर्शन
आंकड़े बताते हैं कि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम को पिछले 10 टेस्ट मैचों में महज एक जीत मिली है. वहीं, टीम को 5 टेस्ट मैचों में हार मिली है. जबकि 1 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. हालांकि, बाबर आजम की कप्तानी पर सबसे ज्यादा बवाल पिछले दिनों हुआ. जब पाकिस्तानी टीम को घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया. दरअसल, यह पहली बार था जब पाकिस्तानी टीम को अपनी घरेलू सरजमीं पर व्हाइट वॉश का सामना करना पड़ा.
क्यों हो रहा है बाबर आजम की कप्तान पर बवाल?
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद बाबर आजम की टीम न्यूजीलैंड के सामने थी. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज बराबरी पर छूटी, लेकिन दोनों मैच में पाकिस्तानी टीम हार के कगार पर थी. दरअसल, पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी बदलाव हुए हैं. रमीज राजा की जगह नजम सेठी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान संभाली है. इसके अलावा मोहम्मद वसीम की अध्यक्षता वाली चयन समिति को भंग कर दिया गया. अब चयन समिति की कमान पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी के हाथों में है.
ये भी पढ़ें-