Pat Cummins, Kolkata Knight Riders: आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 (IPL Mini Auction) का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्ची में होना है. इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से जेसन बेहरेंडॉर्फ (Jason Behrendorff) को ट्रेड किया है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) और अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) को ट्रे़ड किया है. लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज़ आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे.


IPL 2023 का हिस्सा नहीं होंगे पैट कमिंस!


वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को रिलीज कर सकती है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में 7.25 करोड़ रूपए में खरीदा था. इससे पहले साल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस को 15.50 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. पैट कमिंस के प्रदर्शन की बात करें तो पैट कमिंस की इकॉनमी आईपीएल 2022 में तकरीबन 10 रन प्रति ओवर रही थी.


लॉकी फर्ग्यूसन KKR के साथ जुड़े


हालांकि, आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन अब गुजरात टाइटंस ने लॉकी फर्ग्यूसन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ ट्रेड करने का फैसला किया है. वहीं, इस बीच ऐसा कहा जा रहा है कि पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल 2023 (IPL 2023) में नहीं खेलना चाहते हैं. दरअसल, पैट कमिंस को रिलीज और लॉकी फर्ग्यूसन के ट्रेड करने के पीछे यही वजह मानी जा रही है. 


कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम-


आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रासिख डार, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह , अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, अमन खान, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेसन बेहरेनडॉर्फ, रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर से किया ट्रेड