India vs Australia: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ रमीज राजा ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके खेल की प्रशंसा की है. बता दें कि भारतीय टीम ने अभी तक इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों को तीन दिनों के अंदर ही अपने नाम कर लिया. जिसमें नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में जहां टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल की, वहीं दिल्ली टेस्ट को 6 विकेट से अपने नाम किया.
रमीज राजा ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर उनकी तारीफ करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारत को उसके घर पर हराना किसी भी टीम के लिए नामुमकिन है. वहीं रमीज राजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन को लेकर भी कहा कि उन्होंने इस दौरे के लिए बेहतर तरीके से तैयारी नहीं की थी, जिसकी वजह से ऐसा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.
पूर्व पीसीबी चीफ रमीज राजा ने कहा कि जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने देश में एशियाई टीमों के खिलाफ ब्रिस्बेन और पर्थ में मैच को खत्म करती है वैसा ही कुछ इस टेस्ट सीरीज में उनके साथ देखने को मिला है. इससे साफ पता चलता है कि कंगारू टीम ने इस दौरे के लिए बेहतर तैयारी नहीं की थी.
आपको पता है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत को उसी के घर पर हराना सबसे मुश्किल काम है और कंगारू टीम का स्पिन के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला. एक सत्र में 9 विकेट का गिर जाना यह साफ उनके प्रदर्शन को दर्शाता है. रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन किया.
अक्षऱ पटेल की तारीफ में रमीज राजा ने कही यह बात
इस टेस्ट सीरीज में अभी तक गेंद नहीं बल्कि बल्ले से कमाल दिखाने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल के प्रदर्शन को लेकर रमीज राजा ने कहा कि अक्षर पटेल ने जिस तरह से 60 से 70 रनों की पारी खेली और अश्विन के साझेदारी की उससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की योजना का पूरी तरह से खुलासा हो गया कि वह इसके लिए तैयार ही नहीं थे. स्पिनरों के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के शॉट बेहद खराब थे. वह लगातार गलत शॉट खेल रहे थे जिसमें स्वीप शॉट ऐसी पिच पर खेलना सभी को पता है कि खतरनाक साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े...