IND vs SA 3rd ODI 2022: भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने नाबाद शतकीय पारी खेली. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का आखिरी वनडे मैच आज (11 अक्टूबर) दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है.


बारिश के बीच दिल्ली पहुंची दोनों टीमें


दरअसल, भारतीय टीम बारिश के बीच दिल्ली पहुंची. फिलहाल, बारिश के कारण अरूण जेटली मैदान पर कवर बिछाया गया है. भारतीय टीम के अलावा साउथ अफ्रीकी टीम भी आखिरी वनडे मैच के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है. भारत-साउथ अफ्रीका दिल्ली वनडे शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है, लेकिन दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है. अब ऐसे में भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के आखिरी मैच पर बारिश का साया बना हुआ है.


दिल्ली में खेला जाएगा सीरीज का निर्णायक मैच


गौरतलब है कि 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला गया था. इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम ने भारतीय टीम को 9 रन से हराया था. वहीं, शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दूसरे मैच में शानदार वापसी की. भारतीय टीम ने रांची वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की शानदार पारी की बदौलत मैच अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: क्या वर्ल्ड कप के लिए तैयार है टीम इंडिया? वार्म अप मैच में फिर सामने आई डेथ ओवर की कमजोरी


T20 World Cup 2022: डेल स्टेन का बड़ा बयान, कहा- इस वजह से मोहम्मद शमी को बनाना चाहिए जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट