Smriti Mandhana on Virat Kohli: आरसीबी को महिला प्रीमियर लीग का खिताब जितने वाले स्मृति मंधाना ने विराट कोहली पर दिल जीत लेने वाला बयान दिया है. मंधाना का मानना है कि उनकी टीम की महिला प्रीमियर लीग में खिताबी जीत के संदर्भ में विराट कोहली की बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के लिए हासिल की गई उपलब्धियों को कम करके आंकना गलत होगा.
मंधाना की अगुवाई में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में ही चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, जबकि उसकी पुरुष टीम पिछले 16 सालों में आईपीएल का खिताब जीतने में नाकाम रही. इस दौरान लगभग एक दशक तक कोहली टीम के कप्तान रहे.
मंधाना ने मंगलवार को कहा, "खिताब अलग चीज है, लेकिन उन्होंने (कोहली) देश के लिए जो हासिल किया है वह उल्लेखनीय है. इसलिए मैं अभी करियर के जिस मोड़ पर हूं और उन्होंने जो कुछ हासिल किया है, उसे देखते हुए मुझे नहीं लगता की तुलना करना सही है. मैं तुलना करना इसलिए सही नहीं मानती, क्योंकि उन्होंने जो हासिल किया है उसका कोई सानी नहीं है. वह प्रेरणादायी व्यक्ति रहे हैं. एक खिताब कई चीजों को परिभाषित नहीं करता है. हम सभी उनका सम्मान करते हैं."
मंधाना और कोहली दोनों 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं और बाएं हाथ की बल्लेबाज ने कहा कि इस आधार पर दोनों के बीच तुलना करना सही नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं इसे 18 नंबर की जर्सी की तुलना नहीं कहूंगी. जर्सी नंबर केवल व्यक्तिगत पसंद होती है. मेरे जन्मदिन की तारीख 18 है और मेरा जर्सी नंबर 18 है. इससे इस बात का पता नहीं चलता है कि वह कैसे खेलते हैं और मैं कैसे खेलती हूं. वह कई मायनों में हमारे लिए प्रेरणादायक हैं, इसलिए मैं यह नहीं कहूंगी कि खिताब से किसी चीज को परिभाषित करना चाहिए."
यह भी पढ़ें-
बिना विराट यूं धक्के खा सकता है भारत, जानें क्यों T20 वर्ल्ड कप में टीम की 'जरूरत' हैं किंग कोहली